Middle School Teacher (Madhyamic), कुल 5670+5704 पद, आवेदन की अंतिम तिथि – 20/10/2018 - Job-To-Milegi

Job--Center

Tuesday 2 October 2018

Middle School Teacher (Madhyamic), कुल 5670+5704 पद, आवेदन की अंतिम तिथि – 20/10/2018

मध्यप्रदेश शाशन , स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2018

*फार्म भरने के लिये रोजगार पंजीयन आवश्यक है ।
पद का नाम  –  Middle School Teacher (Madhyamic)
पद संख्या  – कुल 5670 + 5704 पद.
वेतन – रु. 32,800/-


शैक्षणिक  योग्यता
1. संबंधित विषय में स्‍नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्‍लोमा अथवा उसके समकक्ष
अथवा
2. संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्‍त्र में एक वर्षीय स्‍नातक उपाधि (बी.एड.)
अथवा
3. संबंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद् मान्यता, मानदण्‍ड, तथा क्रिया विधि विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्‍त्र में स्नातक उपाधि (बी.एड.)
अथवा
4. कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्ड्री अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्‍त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.)
अथवा
5. कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्ड्री अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्‍नातक उपाधि (बी.ए/बी.एससी.बी.एड या बी.ए.एड/बी.एससी.एड)
अथवा
6. संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)
अथवा
7. संस्‍कृत पाठ्यशाला के माध्‍यमिक शिक्षक (संस्‍कृत) के संबंध में संस्‍कृत साहित्‍य/व्‍याकरण आदि विषय के साथ मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/विश्‍वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में शास्‍त्री उपाधि न्‍यनूतम शैक्षणिक योग्‍यता होगी।

8. जो आबेदक अभी बी.एड एवं डि. एड कर रहे है वो भी आवेदन कर सकते है ।

* (सभी अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन आवश्यक है।)

चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।

फीस
जनरल/ अन्य राज्य – रू 570/-
ओबीसी/एससी /एसटी – रू 320/-

आयु सीमा – 1 जनवरी 2018 तक
24 से 40 वर्ष तक (पुरुष)
24 से 45 वर्ष तक (महिला)
*( आयु मे छूट के लिए यहाँ क्लिक करे । )

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की आरंभ तिथि – 28/09/2018
आवेदन की अंतिम तिथि – 20/10/2018
आवेदन में संसोधन करने की अंतिम तिथि - 21/10/2018
परीक्षा तिथि – 19/01/2019

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे ।

पूरा विज्ञापन पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक केरे ।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ।

No comments:

Post a Comment