Pan Card ( पेन कार्ड ) - Job-To-Milegi

Job--Center

Saturday, 6 May 2017

Pan Card ( पेन कार्ड )


पेन कार्ड क्या होता है और यह हमारे लिए क्यों जरुरी है |
आइये जानते है पेन कार्ड के बारे में कुछ रोचक तथ्य ....

पेन कार्ड क्या है ।
स्थाई खाता संख्या या पैन (PAN) पूरे भारत में दस अंकीय वर्णात्मक संख्‍या है (जैसे, AAZPS3217E) जो आयकर विभाग द्वारा लेमिनेटिड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। यह पता या स्‍थान परिवर्तन के साथ नहीं बदलता है जहां आप का‍ निर्धारण किया जा रहा है। पैन संबंधी सूचना प्राप्‍त करने के लिए आयकर विभाग ने निम्‍नलिखित को प्राधिकृत किया है |
(1) यूटीआई प्रौद्योगिकी सर्विस लि. (यूटीआईटीएसएल) उन सभी शहरों और नगरों में जहां आयकर कार्यालय है आईटी पैन सेवा केंद्र की स्‍थापना एवं प्रबंधन करने के लिए और
(2) नेशनल सिक्‍युरिटीज डिपोजिटरी‍ लिमिटेड (एनएसडीएल) कर सूचना नेटवर्क (टीआईएन) सुविधा केंद्रों से पैन सेवाएं उपलब्‍ध कराना।

भारत सरकार के द्वारा तेय किये हुए आय कर मानक / income tax stages के मुताबिक tax भुगतान के  लिये pan-card बनवाना आवश्यक है, (व्यक्ति, कंपनी, HUF, मंडल इत्यादि के लिये)| 

http://jobtomilegi.blogspot.com/2017/05/aadhaar-card_3.html


पेन कार्ड के 10 नम्बरो का मतलब क्या है | (AAAPG
पेन कार्ड के के पहले 3 अक्षर A से लेकर Z तक कुछ भी हो सकता है ये 3 नम्बर कौन से होते है ये डिपार्टमेंट ही तय करता है ।
4 अक्षर का मतलब कुछ इस प्रकार होता है |
P - एकल व्यक्ति फार्म कंपनी एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन ट्रस्ट
F - फार्म
C - कंपनी
A - एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन
P- एकल व्यक्ति F- फर्म C- कंपनी A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन) T- ट्रस्ट H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली) B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल) L- लोकल J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन G- गवर्नमेंट के लिए होता हैFull Read- http://top.howfn.com/2015/09/my-pan-card-secrets-tips.html
  

3 comments: