आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे-जानिए बहुत ही आसान है । - Job-To-Milegi

Job--Center

Sunday, 3 September 2017

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे-जानिए बहुत ही आसान है ।

दोस्तों आज में आपको आधार कार्ड( Aadhar Card) से पेन कार्ड ( PAN Card) को लिंक करना बताऊंगा ।
आधार कार्ड ( Aadhar Card) को पेन कार्ड ( PAN Card)  से लिंक करने के दो तरीके है । 
पहला तरीका बहुत ही आसान है - इसमें हमें इस https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html वेबसाइट पर जाना है और सबसे 


  1. पहले अपने पेन कार्ड ( PAN Card)  का नंबर डालना है 
  2. उसके बाद आधार कार्ड ( Aadhar Card) का नंबर डालना है ।
  3. हमें अपना नाम डालना है जो हमारे आधार कार्ड ( Aadhar Card) में लिखा है नाम में कुछ गलती नहीं होनी चाहिए।
  4. फिर हमें कैप्चा (Captcha) कोड डालना है और ओटीपी (OTP) के लिए लिंक आधार कार्ड ( Link Aadhar Card)पर क्लिक करना है।
  5. फिर हमें अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर हमें ओटीपी (OTP) चाहिए ओटीपी (OTP)आने पर ओटीपी (OTP) डाले ।
  6. फाइनली आपको एक massage दिखेगा आपका आधार कार्ड( Aadhar Card) पेन कार्ड ( PAN Card)  से लिंक हो गया  है ।

* नोट - आपका आधार कार्ड ( Aadhar Card) पेन कार्ड (PAN Card) से तब तक लिंक नहीं होगा जब तक आधार कार्ड ( Aadhar Card)  और पेन कार्ड (PAN Card)  की डिटेल्स जैसे  की - नाम,(Name), जेंडर (मेल/ फिमेल) (Sex), और जन्म तारीख (Date of Birth) सेम (Sane) नहीं होगी।

CBDT extends the time for Linking PAN with Aadhaar from 31st August 2017 to 31st December 2017. For details Click here


No comments:

Post a Comment